घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे हरियाणा भाजपा के सांसद नवीन जिंदल, कहा- समय बताएगा कौन होगा अगला CM

हरियाणा में आज चुनावी प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें मतदाताओं के उत्साह को बखूबी बयां कर रही है. अपने मत द्वारा अपनी पसंद के नेता का चुनाव कर लोग आज मतदान कर सविधान को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं.

Social Media
Madhvi Tanwar

हरियाणा में आज चुनावी प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें मतदाताओं के उत्साह को बखूबी बयां कर रही है. अपने मत द्वारा अपनी पसंद के नेता का चुनाव कर लोग आज मतदान कर सविधान को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं. आम लोगों के साथ तमाम पार्टियों के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी मतदान किया है. मुख्य तौर पर कुछ दिग्गज अपनी सरकारी गाड़ियों व निजी गाड़ियों से मतदान करने पहुंचे. तो कुछ आम लोगों की तरह पैदल चलकर मतदान केंद्र आए. लेकिन इन सबसे अलग अंदाज में भाजपा के सांसद नवीन जिंदल ने सभी को पीछे छोड़ दिया. न पैद ना कोई गाड़ी बल्कि मतदान करने के लिए वह घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे. 

सासंद ने कही यह बड़ी बात

सासंद से जब हरियाणा के सीएम पद पर उम्मीदवार के नाम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला समय करेगा कि हरियाणा का अगला सीएम कौन होगा. हमारी पार्टी में कई बेहतरीन नेता है. अनिल विज पार्टी में बड़े नेताओं में शामिल है. लेकिन पार्टी इसे लेकर अभी फैसला नहीं करेगी.