हरियाणा में आज चुनावी प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें मतदाताओं के उत्साह को बखूबी बयां कर रही है. अपने मत द्वारा अपनी पसंद के नेता का चुनाव कर लोग आज मतदान कर सविधान को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं. आम लोगों के साथ तमाम पार्टियों के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी मतदान किया है. मुख्य तौर पर कुछ दिग्गज अपनी सरकारी गाड़ियों व निजी गाड़ियों से मतदान करने पहुंचे. तो कुछ आम लोगों की तरह पैदल चलकर मतदान केंद्र आए. लेकिन इन सबसे अलग अंदाज में भाजपा के सांसद नवीन जिंदल ने सभी को पीछे छोड़ दिया. न पैद ना कोई गाड़ी बल्कि मतदान करने के लिए वह घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे.
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal reached a polling station in Kurukshetra on a horse. #HaryanaAssemblyElection2024 pic.twitter.com/rEaT5gz2KI
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा के सांसद नवीन जिंदल आज घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे. उनका यह अलग अंदाज सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर तो वायरल हो ही गया है, बल्कि कुरुक्षेत्र के मतदान केंद्र पर आकर्षण का केंद्र भी बन गया. बुथ पर खड़े सभी लोग एक टक टकटकी लगाए घोड़े पर सवार सांसद जी को देखकर बाते भी बनाने लगे. नवीन जिंदल बूथ के अंदर से जैसे ही बाहर निकलने वैसे ही उन्होंने कहा- ''लोगों में मतदान को लेकर काफी खुशी दिख रही है. हम भी लोगों के मतदान करने से काफी ज्यादा खुश हैं. हमे इस बात का पूरा विश्वास है कि हरियाणा की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी और फिर से नायब सिंह सैनी को अपना सीएम बनाएगी.
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal reaches a polling station in Kurukshetra on a horse, to cast his vote for the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/cIIyKHXg0n
— ANI (@ANI) October 5, 2024
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को देखकर सांसद ने कहा कि- मैं घोड़े पर यहां आया हूं. क्योंकि इसे शुभ मानते हैं, सांसद ने अपनी मां सावित्री जिंदल के हिसार से चुनाव लड़ने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हिसार में अभी काफी बदलाव करना बाकी है. हिसार के लोगों अपने प्रतिनिधि के चयन को लेकर अपना फैसला करेंगे.
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal casts his vote at a polling station in Kurukshetra #HaryanaAssemblyElection2024 pic.twitter.com/MKaEgCLXfn
— ANI (@ANI) October 5, 2024
सासंद से जब हरियाणा के सीएम पद पर उम्मीदवार के नाम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला समय करेगा कि हरियाणा का अगला सीएम कौन होगा. हमारी पार्टी में कई बेहतरीन नेता है. अनिल विज पार्टी में बड़े नेताओं में शामिल है. लेकिन पार्टी इसे लेकर अभी फैसला नहीं करेगी.