Weather IMD

कौन जीता, कौन हारा? मार्जिन समेत जानें हरियाणा के सारे आंकड़े

Haryana Assembly Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम अब जनता के सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रही है. हालांकि, अभी मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. आइये इससे पहले सीटवार आंकड़े जानते हैं?

Imran Khan claims
India Daily Live

Haryana Assembly Election Results: हरियाणा के इतिहास में पहली बार भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. पार्टी ने 2014 में पहली बार सरकार बनाई थी, और इस बार 2024 में भी अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया. मंगलवार को घोषित चुनाव परिणामों में भाजपा ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि सत्ता विरोधी लहर और एंटी-इनकम्बेंसी का दावा करने वाली कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

इन चुनावों में कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने 2019 के मुकाबले 5 सीटें ज्यादा हासिल की, लेकिन बहुमत का आंकड़ा छूने में विफल रही और 37 सीटों पर सिमट गई. आइये जानें इस चुनाव में सीटवार जीत हार के आंकड़े

क्या है मार्जिन के आंकड़े?

सीट

भाजपा की जीत के पीछे प्रमुख कारण

भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत के पीछे कई महत्वपूर्ण कारक रहे. पार्टी ने जनता के असंतोष को ध्यान में रखते हुए 4 मंत्रियों सहित अपने एक-तिहाई विधायकों के टिकट काट दिए. 2019 में हारने वाले 23 चेहरों की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया, जिनमें से 12 उम्मीदवार जीतने में सफल रहे.

कांग्रेस के दलित वोट बैंक में सेंध

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हुए दलित वोट बैंक में सेंध लगाने में भी सफलता प्राप्त की. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के साथ हो रही उपेक्षा को बार-बार उठाया, जिससे पार्टी को दलित समुदाय के कुछ हिस्सों का समर्थन मिला.

India Daily