menu-icon
India Daily

अप्रत्याशित, आश्चर्यजनक परिणाम! 'हरियाणा की हार स्वीकार नहीं', क्या करेगी कांग्रेस?

Haryana Assembly Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. इसमें बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. इस बीच कांग्रेस ने इन रिजल्ट पर  बड़े आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने इन नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है.

Haryana Assembly Election Result
Courtesy: PTI

Haryana Assembly Election Result: हरियाणा चुनाव के आंकड़े अब लगभग साफ हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, कांग्रेस का हमेशा वाला राग एकक बार फिर से शुरू हो गया है. कांग्रेस ने हरियाणा के परिणामों को मानने से इनकार कर दिया है. पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को सिरे से खारिज कर दिया है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि कि चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में हेरफेर की गई है. इसी के जरिए भाजपा ने जनादेश को कमजोर किया है.

बता दें हरियाणा में नई सरकार के लिए 5 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. इसी रोज शाम को एग्जिट पोल आए. इसमें साफ तौर पर भाजपा को सरकार से बेदखल होते दिखाया गया. हालांकि, आज जब काउंटिंग शुरू हुई तो परिणाम एकदम उलट सामने आ रहे हैं.

मीडिया से बोले जयराम रमेश

मंगलवार शाम को मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि पूरी दोपहर मैं चुनाव आयोग के संपर्क में रहा हूं. चुनाव आयोग ने मेरी शिकायत का जवाब दिया है और मैंने उसके जवाब में फिर से प्रतिक्रिया दी है. हमें कम से कम तीन जिलों में मतगणना की प्रक्रिया और ईवीएम की कार्यप्रणाली पर बेहद गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

जयराम रमेश ने आगे कहा कि हमने हरियाणा में अपने वरिष्ठ साथियों से बात की है. यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है और हम इसे चुनाव आयोग के समक्ष एकत्रित रूप में पेश करने की उम्मीद कर रहे हैं.

चुनाव परिणामों पर संदेह

रमेश ने कहा कि हरियाणा में चुनाव के नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित, आश्चर्यजनक और जमीन पर दिखाई देने वाली हकीकत के विपरीत हैं. उन्होंने कहा कि यह नतीजे जमीनी सच्चाई के खिलाफ जाते हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह लोगों की इच्छाओं के साथ छेड़छाड़ और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ की जीत है.