menu-icon
India Daily

हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस ने मारी बाजी, 10 साल बाद BJP सत्ता से बाहर

Haryana Assembly Election Exit Poll: शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद अब हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. शुरुआति रुझान में यहां बीजेपी सत्ता से बाहर जाती नजर आ रहे हैं. यानी 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है.

Haryana Assembly Election Exit Poll
Courtesy: India Daily Live

Haryana Assembly Election Exit Poll: हरियाणा की जनता ने अपनी अगली सरकार का चुनाव कर लिया है. 6 बजे प्रदेश में मतदान खत्म हो गया है. अब जनता का फैसला सभी के सामने 8 अक्टूबर का आएगा. इससे पहले एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इन आंकड़ों को माना जाए तो भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर जाती नजर आ रही है. यानी 10 साल बाद कांग्रेस प्रदेश में अपनी वापसी के लिए तैयार है. क्योंकि, उसे बहुमत से ज्यादा के आंकड़े मिल रहे हैं. आइये जानें किस दल को कितनी सीटों पर संभावित जीत मिल रही है.

बता दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए ऐलान जम्मू-कश्मीर के साथ ही हुए थे. प्रदेश में पहले 1 अक्टूबर को मतदान होना था. हालांकि, बाद में तारीख बदली और आज यानी 5 अक्टूबर को प्रदेश की 90 सीटों के लिए मतदान हुए. अब इसका रिजल्ट 8 अक्टूबर को सबके सामने आएगा.

इंडिया डेली का महा एग्जिट पोल

BJP: 24
Cong+: 54
JJP+ 1
INLD+ 3
AAP: 1
OTH: 5

8 अक्टूबर को रिजल्ट

मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी और अंतिम परिणाम भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे. इन परिणामों का हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना है. जैसे ही एग्ज़िट पोल सामने आएंगे, सबकी नज़र उन रुझानों पर होगी जो यह संकेत देंगे कि अंतिम परिणाम किस दिशा में जा सकते हैं.

हरियाणा का एग्जिट पोल
Source BJP Cong+ JJP+ INLD+ AAP OTH
दैनिक भास्कर 15-29 44-54 0-1 1-5 0-1 4-9
ध्रुव रिसर्च 22-32 50-64 0 0 0 2-8
पिपल पल्स 20-32 49-61 0-1 2-3 0 3-5
मैट्रिज़ 18-24 55-62 0-3 3-6 0 2-5