Haryana Crime News: मंगलवार को गुरुग्राम में एक महिला की हत्या के मामले की वारदात सामने आई है. इस मामले को सुनकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. क्योंकि एक शख्स ने बस इतनी बात पर 2 बच्चों की मां का कत्ल कर दिया क्योंकि वह उसपर शादी का दबाव बना रही थी. जी हां चक्करपुर गांव के किराए के मकान में 2 बच्चों के साथ रह रही रूपाली नाम की महिला का बिहार के मूल निवासी अभिषेक मिश्रा के साथ चक्कर चल रहा था. इसके बाद जब महिला ने शख्स को शादी करने के लिए कहा तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया.
महिला ने बनाया शादी का प्रेशर तो पत्थर से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति को दो बच्चों की मां की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, क्योंकि वह शख्स को लगातार शादी करने के लिए बोल रही थी. स्थानीय क्लब में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला रूपाली का शव रविवार को सेक्टर 83 में खाली प्लॉट से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ चक्करपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी.
शादी का दबाव होने पर उठाया ऐसा कदम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभिषेक मिश्रा (25) बिहार का रहने वाला है और दिल्ली के राजोकरी इलाके में रहता था. उसे सिही गांव से गिरफ्तार किया गया है. वह महिला के साथ रिलेशनशिप में था. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, "पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. बार-बार महिला के शादी करने के दबाव से परेशान होकर आरोपी ने महिला की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया."
मामले ने किए रोंगटे खड़े
महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है. क्योंकि उसने जिसके साथ अफेयर किया उसी शख्स ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि इस महिला के परिवार वालों को लेकर कोई भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.