menu-icon
India Daily

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, पिस्तौल से हमला और मेरठ जैसी हत्या की धमकी; गुरुग्राम में सनसनीखेज मामला सामने आया

महिला के प्रेमी ने उसके पति को मेरठ की घटना की तरह जान से मारने और शरीर को काटकर ड्रम में रखने की धमकी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Gurugram Man Threatened By Wife
Courtesy: social media

Gurugram Man Threatened By Wife: गुरुग्राम के बसाई एन्क्लेव में सोमवार सुबह एक प्रेम त्रिकोण का सनसनीखेज मामला सामने आया. एक महिला के कथित प्रेमी ने उसके पति को रंगे हाथों पकड़ने पर पिस्तौल के बट से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित पति को मेरठ में हुए जघन्य हत्याकांड की तरह अंजाम भुगतने की धमकी भी दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

पुलिस के अनुसार, झज्जर (हरियाणा) के खरमन गांव के रहने वाले मौसम, जो पेशे से कैब ड्राइवर हैं, उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उन्होंने पंजाब के मोगा की एक महिला से प्रेम विवाह किया था. परिवार की असहमति के कारण, वे गुरुग्राम के बसाई एन्क्लेव में किराए पर रह रहे थे.

कमरे में पत्नी नहीं मिली

मौसम ने अपनी शिकायत में कहा, जब मैं सोमवार सुबह करीब 6 बजे रात की ड्यूटी से घर लौटा, तो मुझे कमरे में मेरी पत्नी नहीं मिली. जब मैं छत पर गया, तो मैंने अपनी पत्नी को अपने गांव के ही रहने वाले नवीन के साथ खड़ा देखा. शिकायत के अनुसार, जैसे ही मैंने उन्हें टोका, नवीन ने एक पिस्तौल निकाली और मेरी कनपटी पर तान दी. उसने पिस्तौल के पीछे के हिस्से से मेरे सिर पर मारा. जब हमारे पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो वे दोनों भाग गए.

मौसम को मिली धमकी

आरोपी नवीन ने भागने से पहले मौसम को धमकी दी कि उसका हाल भी मेरठ जैसा होगा, जहां पिछले महीने एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर महिला के पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी, उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे और एक ड्रम में भरकर सीमेंट से भर दिया था.

आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस ने मौसम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग इस भयानक घटना के बारे में बात कर रहे हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़कर आगे की जांच करेगी.