menu-icon
India Daily

स्कॉर्पियों से उतरे फिर बेसबॉल बैट से किया हमला, तोड़ डाली 11 लाख की बाइक, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फिर रोड रेज

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर रविवार को रोड रेज की एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार युवकों ने बेसबॉल बैट से लैस होकर बाइक सवारों पर हमला कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Gurugram, Haryana
Courtesy: X

Viral Video: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर रविवार को रोड रेज की एक भयावह घटना सामने आई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार युवकों ने बेसबॉल बैट से लैस होकर बाइक सवारों पर हमला कर दिया.  वीडियो में हमलावरों की बर्बरता साफ दिखाई दे रही है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को रोककर उन पर हमला किया और उनकी लग्जरी मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की. इस हमले में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि घटना का वीडियो भी बनाया. 

पीड़ित की शिकायत

सेक्टर-46 निवासी हार्दिक शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ रविवार को नाश्ते के लिए जाने की योजना बनाई थी. ग्रुप के सभी लोग एंबियंस मॉल के पास इकट्ठा हुए और पचगांव की ओर जा रहे थे. शर्मा ने शिकायत में कहा, “हम द्वारका एक्सप्रेसवे जंक्शन के पास छेड़छाड़ से निपटने के लिए रुके थे, तभी स्कॉर्पियो हमारे सामने आकर रुकी. कई लोग गाड़ी से उतरे और हमारे साथ मारपीट करने लगे. हमले के दौरान वे वीडियो भी बना रहे थे.' जब उनके साथियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने बेसबॉल बैट से हमला तेज कर दिया और मोटरसाइकिलों को तोड़कर भाग गए. 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता ASI संदीप ने पुष्टि की कि सेक्टर-37 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “पीड़ित ने स्कॉर्पियो नंबर दिया है जिससे हमें संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिलेगी. उन्हें जल्द ही पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.' पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.