Gurugram Fire: गुरुग्राम में गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी भीषण आग, वीडियो में देखें कैसे चार कारें जलकर हुईं खाक
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसे की खबर सामने आई है जहां गैस पाइपलाइन लीक होने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार कारें जल गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

Hayana Fire Accident: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसे की खबर सामने आई है जहां गैस पाइपलाइन लीक होने से भीषण आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पास खड़ी चार कारें आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गईं. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है
अचानक जोरदार आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. भीषण आग की लपटें आसमान की तरफ उठते दिखाई देने पर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. वायरल वीडियो के मुताबिक, यह खौफनाक हादसा गैस पाइप लाइन लीक होने के कारण हुई है. भीषण आग लगने की वजह से वहां मौजूद खड़ी चार कारें जलकर राख हो गई.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें और धुएं के गुबार साफ देखे जा सकते हैं. यह घटना शहरी इलाकों में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी की ओर इशारा करती है.
झुग्गी हुई जलकर राख
इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार (16 अप्रैल) को भी दोपहर के वक्त भयानक मंजर देखने को मिला. आईएमटी मानेसर के सेक्टर-2 स्थित एक झुग्गी में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग हादसे में लगभग 80 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. दमकलकर्मी ललित कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, 'गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति को चोंट नहीं पहुंची है. लेकिन झुग्गियों में लोगों का सभी सामान जलकर राख हो गया है. इस हादसे में 2 कुत्तों की भी मौत हो गई है.'
Also Read
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पूजा में अरमान के साथ में बैठगी रूही, अपनी शादी बचाने के लिए अब क्या करेगी अभिरा?
- Waqf Act: वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की नहीं होगी नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को दी बड़ी राहत
- Saif Ali Khan stabbing case: सैफ अली खान पर हमला करने वाले मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का हुआ पर्दाफाश, बिल्डिंग से मिला बड़ा सबूत