Gurugram Biker Assaulted By Bodybuilders: गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एम्बिएंस मॉल से पंचगांव पराठा खाने निकले बाइकर्स पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बॉडीबिल्डरों के समूह ने हमला कर दिया. घटना उस समय सामने आई जब वायरल वीडियो में एक बॉडीबिल्डर को बेसबॉल बैट से एक सुपरबाइक को तोड़ते हुए देखा गया, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक भारी-भरकम व्यक्ति, जिसकी बांह पर टैटू है, एक बाइकर का हेलमेट खींचते हुए उसे जोर से झकझोरता है. पीड़ित युवक बार-बार कहता है, 'भैया, सॉरी. सॉरी भैया. भैया, भैया, प्लीज.' लेकिन माफी मांगने के बावजूद हिंसा नहीं थमती. एक अन्य व्यक्ति, जो लाल रंग की बनियान पहने हुए है, उस बाइकर के सिर पर वार करता है जिससे हेलमेट का शीशा टूट जाता है.
घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों में से कोई भी हस्तक्षेप करने सामने नहीं आया. कुछ कारें रुकीं जरूर, लेकिन कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकला. वहीं, कई लोग तमाशबीन बने रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे.
🧵 A group of eleven bikers in Gurugram faced a violent assault from allegedly drunk men during a breakfast ride. Hardik Sharma, one of the bikers, was seriously injured as the attackers, armed with an iron bat and threatening with a knife, damaged their luxury bikes worth Rs 10… pic.twitter.com/3R77Jqf5Rq
— Incognito news 🥸 (@raj894mandal) April 21, 2025
हमले का शिकार बने बाइकर की पहचान हार्दिक शर्मा के रूप में हुई है. शर्मा ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने हमलावरों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर AI ऐप की मदद से की. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त ने एक मोबाइल ऐप के जरिए संदिग्धों की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स ढूंढ निकालीं और ये जानकारी पुलिस को सौंपी. हालांकि, इसके लिए उन्हें ऐप पर 7 डॉलर खर्च करने पड़े.
शर्मा ने यह भी कहा कि जैसे ही वीडियो में किसी व्यक्ति का स्पष्ट चेहरा दिखाई देता है, ऐप उस व्यक्ति से जुड़ी सोशल मीडिया जानकारी निकाल लेता है. हालांकि, पुलिस ने इस AI सॉफ्टवेयर के उपयोग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.