menu-icon
India Daily

'भैया सॉरी...', गुरुग्राम में सड़क छाप गैंग की दबंगई, 11 लाख की सुपरबाइक को बेसबॉल बैट से तोड़ा- VIDEO

गुरुग्राम में सड़क छाप गैंग ने बाइक सवार को पीटा, परांठे खाने जा रहे थे कुछ युवक. द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुई मारपीट में युवक को बुरी तरह पीटा गया. VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Gurugram biker assaulted by bodybuilders
Courtesy: social media

Gurugram Biker Assaulted By Bodybuilders: गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एम्बिएंस मॉल से पंचगांव पराठा खाने निकले बाइकर्स पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बॉडीबिल्डरों के समूह ने हमला कर दिया. घटना उस समय सामने आई जब वायरल वीडियो में एक बॉडीबिल्डर को बेसबॉल बैट से एक सुपरबाइक को तोड़ते हुए देखा गया, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है.

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक भारी-भरकम व्यक्ति, जिसकी बांह पर टैटू है, एक बाइकर का हेलमेट खींचते हुए उसे जोर से झकझोरता है. पीड़ित युवक बार-बार कहता है, 'भैया, सॉरी. सॉरी भैया. भैया, भैया, प्लीज.' लेकिन माफी मांगने के बावजूद हिंसा नहीं थमती. एक अन्य व्यक्ति, जो लाल रंग की बनियान पहने हुए है, उस बाइकर के सिर पर वार करता है जिससे हेलमेट का शीशा टूट जाता है.

कोई मदद को नहीं आया आगे

घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों में से कोई भी हस्तक्षेप करने सामने नहीं आया. कुछ कारें रुकीं जरूर, लेकिन कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकला. वहीं, कई लोग तमाशबीन बने रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे.

AI टेक्नोलॉजी से हुई पहचान

हमले का शिकार बने बाइकर की पहचान हार्दिक शर्मा के रूप में हुई है. शर्मा ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने हमलावरों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर AI ऐप की मदद से की. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त ने एक मोबाइल ऐप के जरिए संदिग्धों की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स ढूंढ निकालीं और ये जानकारी पुलिस को सौंपी. हालांकि, इसके लिए उन्हें ऐप पर 7 डॉलर खर्च करने पड़े.

शर्मा ने यह भी कहा कि जैसे ही वीडियो में किसी व्यक्ति का स्पष्ट चेहरा दिखाई देता है, ऐप उस व्यक्ति से जुड़ी सोशल मीडिया जानकारी निकाल लेता है. हालांकि, पुलिस ने इस AI सॉफ्टवेयर के उपयोग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.