अब लगेगा ‘महाजाम’!, 44 दिनों तक बंद रहेगा द्वारका एक्सप्रेसवे; बदलने पड़ेंगे रास्ते
Dwarka Expressway Closure: द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाैल करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि दौलताबाद चौक पर एलिवेटेड सर्विस रोड से दिल्ली की तरफ एंट्री 44 दिनों तक बंद रहेगी.
Dwarka Expressway Closure: द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि दौलताबाद चौक पर एलिवेटेड सर्विस रोड से दिल्ली की तरफ एंट्री 44 दिनों तक बंद रहेगी, क्योंकि NHAI ने एक एक्सपेंशन ज्वाइंट को बदलने का फैसला किया है. हाईवे अधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य कैरिजवे के कनेक्टिंग फ्लाईओवर के एंट्री पर बैरियर लगा दिए. यह 30 अप्रैल तक बंद रहेगा.
इसके चलते सेक्टर 99 से 106 और धनकोट, बसई और खेड़की माजरा के आसपास के इलाकों से यात्रा करने वालों पर असर पड़ने की उम्मीद है, जिन्हें अब बिजवासन टोल प्लाजा के बाद सड़क से मुख्य एक्सप्रेसवे पर जाना होगा.
44 दिन में पूरा होगा काम:
NHAI के अनुसार, जनवरी में एक दुर्घटना हुई थी जिसमें एक्सपेंशन ज्वाइंट काफी खराब हो गया था. इसे तुरंत ही टेम्पररी तरह से रिपेयर किया गया था. हालांकि, आगे की स्थिति रिव्यू करने के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्सपेंशन ज्वाइंट को बदलना बेहद जरूरी हो गया था. NHAI के एक अधिकारी का कहना है कि यह काम 44 दिनों में पूरा हो जाएगा.
अधिकारियों ने यह भी कहा कि एक्सप्रेसवे पर इसके अलावा ट्रैफिक एक्टिविटीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन जो लोग रोज ट्रैवल करते हैं उन्हें जाम और देरी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर पीक ऑवर्स के दौरान.ल बता दें कि ओल्ड रेलवे रोड, दौलताबाद रोड और न्यू पालम विहार एक्सटेंशन पर जाम लगने की परेशानी आती है जिससे ट्रैफिक काफी ज्यादा मिलेगा.
ट्रैवलिंग का समय बढ़ने की संभावना:
NHAI के आंकड़ों से पता चलता है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर हर दिन एक लाख PCU आते हैं. एलिवेटेड रोड के बंद होने से शहर से दिल्ली की तरफ जाने वालों के लिए ट्रैवलिंग का समय बढ़ने की संभावना है. देखा जाए तो एलिवेटेड रोड समय बचाने में अहम भूमिका निभाता है. इसके बंद होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है.