गलत लेन में चलाने का नतीजा, गुड़गांव में 2553 लोगों का 25 लाख रुपये का कटा चालान
Gurgaon Traffic Challan: गुड़गांव में लोगों पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है. खतरनाक तरह से और गलत डायरेक्शन में व्हीकल चलाने वाले 2553 लोगों पर पिछले महीने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
Gurgaon Traffic Challan: गुड़गांव में लोगों पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है. खतरनाक तरह से और गलत डायरेक्शन में व्हीकल चलाने वाले 2553 लोगों पर पिछले महीने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खतरनाक तरह से ड्राइविंग और यू-टर्न नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर लगाम लगाने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी तक स्पेशल अभियान चलाया गया. पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग के लिए 277 चालान जारी किए, जिनकी कुल राशि 13.9 लाख रुपये है और यू-टर्न पर खतरनाक ड्राइविंग के लिए 2,276 चालान जारी किए, जिनकी कुल राशि 11.6 लाख रुपये है.
डीसीपी (ट्रैफिक) वीरेंद्र विज ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट का टारगेट शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है. डीसीपी ने कहा, "आपकी छोटी-सी लापरवाही किसी और की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है."
उन्होंने आगे यह भी कहा कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए शहर भर में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. पिछले महीने, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर 92 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे लगभग 9,000 लोगों को नियमों के प्रति शिक्षित करने में मदद मिली. पुलिस ने नागरिकों से अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने की अनुमति न देने, ट्रिपल राइडिंग से बचने और हेलमेट पहनने का भी आग्रह किया.
सिर्फ यही नहीं, लोगों से गलत साइड में गाड़ी न चलाने और खतरनाक यू-टर्न लेने से बचने की भी रिक्वेस्ट की गई है. वहीं, भारी वाहनों को निर्धारित लेन में चलाने और नशे में गाड़ी न चलाने को कहा गया. पिछले साल, गलत साइड ड्राइविंग के लिए लगभग 1.6 लाख चालान किए गए और जिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया उनसे जुर्माने के तौर पर 11 करोड़ रुपये वसूले गए.
जिन लोगों ने उल्लंघन किया उनके खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए, पुलिस ने अगस्त 2022 में जुर्माना राशि बढ़ाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की एक और धारा जोड़ना शुरू कर दिया था.