menu-icon
India Daily

बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने के अंदर पति को पीटा, वीडियो में देखें पूरा 'कांड'

इस विवाद के कारण स्वीटी बूरा बीमार हो गई हैं. उन्हें आज रोहतक में IG से मुलाकात करनी थी, लेकिन उन्होंने अपनी मुलाकात का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वह कल रोहतक जा सकती हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा
Courtesy: X@saweetyboora

हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के बीच 15 मार्च को महिला पुलिस थाने में मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का एक डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार (24 मार्च) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें स्वीटी बूरा, दीपक हुड्‌डा का गला दबाते और उन्हें झिंझोड़ते हुए नजर आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में स्वीटी का रुख बहुत आक्रामक दिखाई दे रहा है, और वह दीपक से तेज आवाज में बात करती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी बूरा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने इस मामले पर 23 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि थाने में कोई मारपीट नहीं हुई थी. उनका आरोप था कि पुलिस दीपक हुड्‌डा से मिली हुई है. स्वीटी ने दावा किया कि यह मामला झूठा है और पुलिस दीपक की ओर झुकी हुई है.

दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा के बीच क्या है विवाद!

स्वीटी और दीपक की शादी तीन साल पहले हुई थी. स्वीटी ने आरोप लगाया था कि दीपक ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया था, हालांकि शादी में एक करोड़ रुपये और एक फॉर्च्यूनर कार देने के बावजूद वह कम दहेज के लिए परेशान कर रहा था. इसके जवाब में दीपक ने स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और चाकू से हमला किया.

हिसार पुलिस ने की कार्रवाई

दीपक की शिकायत के आधार पर 16 मार्च को सदर थाने में FIR दर्ज की गई, जिसमें आरोप था कि स्वीटी और उनके परिवार के लोगों ने दीपक के पिता और मामा के साथ मारपीट की. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में जांच की और स्वीटी बूरा, उनके पिता और मामा को थाने में बुलाया. जमानत मिलने के बाद तीनों को थाने से जाने दिया गया था.

स्वीटी बूरा की कैसी है स्वास्थ्य स्थिति!

इस विवाद के कारण स्वीटी बूरा बीमार हो गई हैं. उन्हें आज रोहतक में IG से मुलाकात करनी थी, लेकिन उन्होंने अपनी मुलाकात का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वह कल रोहतक जा सकती हैं.