Gurgaon Accident: सोमिता पेशे से इंजीनियर थी, लेकिन उसका दिल हमेशा बाइकिंग के लिए धड़कता था. जब वह सड़क पर अपनी बाइक दौड़ाती थी, तो लोग उसकी तेज रफ़्तार देखकर हैरान रह जाते थे. कुछ लोग उसके हौसले की तारीफ करते थे, तो कुछ उसे खतरनाक भी मानते थे. लेकिन उसका यही शौक आखिरकार उसकी जान ले गया.
तेज गति से चला रही उसकी BMW बाइक एक कार से टकरा गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह दुखद कहानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली सोमिता की है, जो अब इस दुनिया में नहीं है.
आठ महीने पहले ही सोमिता लखनऊ से नोएडा रहने आई थी. वह 28 साल की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. हरियाणा के गुरुग्राम में उसकी तेज रफ्तार BMW बाइक एक कार से टकरा गई और इस हादसे में उसकी मौत हो गई. अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर उसके घरवाले बुरी तरह टूट गए हैं.
सोमिता के परिवार का आरोप है कि उसकी मौत के लिए एक लेडी बाइक राइडिंग ग्रुप जिम्मेदार है. परिवार का कहना है कि इसी ग्रुप ने उसे नोएडा से गुरुग्राम बुलाया था. सोमिता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने इस ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बेटी की मौत से दुखी पिता गहरे सदमे में हैं. कुछ समय पहले उनके बेटे की भी एक हादसे में मौत हो गई थी और अब परिवार में सिर्फ एक छोटी बेटी ही बची है.
पुलिस ने बताया कि सोमिता लखनऊ के हुसैनगंज की रहने वाली थी. वह नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी कैपजेमिनी में इंजीनियर के तौर पर काम करती थी. रविवार सुबह वह अपनी लाल रंग की BMW स्पोर्ट्स बाइक पर गुरुग्राम के लेपर्ड ट्रेन रोड पर आई थी. उसके साथ बाइक चलाने वाले ग्रुप के और भी लोग थे.
हादसे में बुरी तरह घायल सोमिता को उसके बाइक राइडिंग ग्रुप के सदस्य ही अस्पताल ले गए थे. उसे भर्ती कराने के बाद वे वहां से चले गए. पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और सोमिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सोमिता की बाइक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर दूर जा गिरी थी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.
सोमिता के पिता महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर उनकी बेटी के हादसे की खबर मिली और उन्हें गुरुग्राम आने के लिए कहा गया. वे रविवार शाम को अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मांग की है कि पुलिस दोषी बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.