menu-icon
India Daily

क्रिसमस के दिन हरियाणा के सोनीपत में आया भूकंप, 3.5 तीव्रता से हिली धरती

क्रिसमस के दिन हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि हरियाणा में 3.5 तीव्रता से धरती हिली.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Earthquake
Courtesy: x

Haryana Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट किया कि भूकंप दोपहर 12.28 बजे 5 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया.

हरियाणा के सोनीपत, रोहतक और पानीपत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि हरियाणा में भूकंप के झटके दोपहर 12:28 बजे महशूस किए गए. सोनीपत, रोहतक और पानीपत में तेज झटके आए. केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सोनीपत में था. अचानक आए झटकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले इलाकों में सुरक्षित स्थानों पर चले गए.

भूकंप का केंद्र सोनीपत

यह घटना करीब एक महीने पहले आए एक और भूकंप के बाद हुई है, जब रोहतक और आस-पास के जिलों में सुबह 7:50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 दर्ज की गई थी, जिसका केंद्र रोहतक से 7 किलोमीटर नीचे था.

भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं

स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक किसी के हताहत होने या महत्वपूर्ण क्षति की सूचना नहीं दी है, लेकिन ऐसी भूकंपीय गतिविधि की पुनरावृत्ति ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के बीच चिंता पैदा कर दी है. हाल ही में नेपाल में भूकंप आया था, जिसका असर उत्तराखंड में भी देखना को मिला था. इस दौरान उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

भारत में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, फिलहाल भारत के अंदर ज्यादातर हल्के भूकंप आते हैं, जिससे जानमाल का नुकसान कम ही होता है. फिलहाल, देश में ऐसे भी कई बार भूकंप आए हैं, जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है.