Delhi-Mumbai Expressway Accident: हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को टक्कर मार दी. इस भयावह हादसे में 6 सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.
सुबह करीब 10 बजे 11 सफाई कर्मचारी (10 महिलाएं और 1 पुरुष) एक्सप्रेसवे पर सफाई कार्य कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू हो गया और सफाई कर्मचारियों को रौंदते हुए निकल गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि कुछ शवों के टुकड़े तक अलग-अलग हो गए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पुलिस, रोड सुरक्षा एजेंसियों की टीमें और एंबुलेंस पहुंचीं. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
Nuh, Haryana: Seven people, including six died in a road accident on the Delhi-Mumbai Expressway near Ibrahim Bas village. The victims, all tree maintenance workers from Kherikalan, were hit by a pickup vehicle. Several others were injured. Locals demand government support. The… pic.twitter.com/mtwfOtlJNZ
— IANS (@ians_india) April 26, 2025
हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने का प्रयास जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
हादसे की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और सरकार से सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने तथा कार्यरत कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. रतलब है कि इससे पहले भी इस एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार, घने कोहरे और लापरवाही के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. यह हादसा फिर से एक्सप्रेसवे पर कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.