Video: पैर में काटा, मुक्के, लात-घूंसे मारे...बेरहमी से अपनी मां को पीटती दिखी कलयुगी बेटी
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटी अपनी मां को बेरहमी से पीट रही होती है. इस वीडियो को देखकर सब हैरान हैं और बेटी की खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Daughter Brutally Beat Her Mom: मां, हमेशा कई मुश्किलों से लड़ कर अपने बच्चों को खुश रखती हैं. बच्चों के पालन-पोषण में पूरी जान लगा देती हैं. अगर कभी बच्चे को जरी चोट आ जाए तो सबसे ज्यादा दर्द मां को होता है. उसी मां के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यह क्लिप हरियाणा का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मां दर्द से खूब रो रही होती है. लेकिन बेटी बिना दया खाए मां के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए दिखाई दे रही है. वह मां के पैर में भी काट लेती है. इस दौरान मां खूब चीखती और चिल्लाती है लेकिन बेटी नहीं रूकती है.
मां के साथ क्रूरता की हदें पार
जब मां खुद को बचाने के लिए बेड से उतरती है तो बेटी पीछे की तरफ से पीटने लग जाती है. मां खुद को बचाने के लिए आगे बढ़ रही होती है और बेटी पीछे से मारती रहती है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग भड़क उठे . वीडियो देख कई लोग बेटी के खिलाफ सख्त सजा की मांग रहे हैं. वहीं, कई लोग दंग रह हैं कि कैसे कोई बेटी अपनी मां के साथ क्रूरता से पेश आ सकती है.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को @SonOfBharat7 नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इस क्लिप को देखकर सब हैरान हैं और बेटी के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों को सोचने में मजबूर करता है कि समाज किस तरफ बढ़ रहा है. एक तरफ जहां माता-पिता अपने बच्चों के लिए जिंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं वहीं दूसरी तरफ बच्चे उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं.