menu-icon
India Daily

गाय के पीछे-पीछे बेडरूम में घुस आया सांड, दोनों ने जमकर मचाया उत्पात, बाहर निकालने में छूट गए पसीने

हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में दिनदहाड़े गाय घुस आई. गाय के पीछे-पीछे सांड भी कमरे में घुस गया. फिर क्या था, दोनों ने मिलकर कमरे में जमकर तबाही मचाई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
VIRAL VIDEO
Courtesy: x

VIRAL VIDEO: हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में दिनदहाड़े गाय घुस आई. गाय के पीछे-पीछे सांड भी कमरे में घुस गया. फिर क्या था, दोनों ने मिलकर कमरे में जमकर तबाही मचाई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पशु घर में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं. इस बीच गाय को बेड पर चढ़ता हुआ देखा जा सकता है. करीब दो घंटे तक इन्होंने घर में उत्पात मचाया, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से उन्हें घर से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि सांड के डर से घर की एक महिला ने खुद को अलमारी के अंदर बंद कर लिया.

कहां घटी ये घटना?

ये पूरा मामला फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी का बताया जा रहा है, जहां राकेश साहू अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ रहते हैं. घटना के समय बच्चे रिश्तेदार के घर गए हुए थे. बुधवार की सुबह जब राकेश की मां किसी काम से घर के बाहर निकली, इस दौरान घर का दरवाजा खुला रह गया. मौका पाकर दोनों पशु बेडरूम तक पहुंच गए, जहां राकेश की पत्नी मौजूद थी. पशुओं के डर से महिला ने खुद को अलमारी के अंदर बंद कर लिया. इस दौरान दोनों पशुओं ने मिलकर खूब अफरा-तफरी मचाई.

पड़ोसियों की मदद से पशुओं को निकाला बाहर

कुछ समय बाद जब राकेश की मां घर पहुंची, तो उन्होंने पूरा नजारा देखा. उन्होंने फौरन आस-पास मौजूद लोगों से मदद की अपील की. मौके पर सभी लोग इकट्ठा हुए। इस तरह पशुओं को निकालने की कोशिश शुरू हुई.

कुत्ते ने निकाला पशुओं को बाहर

पड़ोसियों ने सबसे पहले लाठी-डंडे की मदद से पशुओं को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तरकीब काम न आई. बाहर इतने लोगों की भीड़ देखकर गाय डर गई और अंदर ही बैठी रही. इस दौरान लोगों ने पटाखे फोड़कर भी उन्हें डराने की कोशिश की.आखिरकार कुछ आवारा कुत्तों की मदद से दोनों पशुओं को बाहर निकाला गया. घर के अंदर कुत्तों को छोड़ दिया गया, कुत्ते ने भौंकना शुरू किया तो एक-एक कर दोनों पशु घर से बाहर निकल गए.