menu-icon
India Daily

Haryana Elections Results 2024: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? भाजपा की हैट्रिक या कांग्रेस करेगी वापसी

Haryana Election Results 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसके लिए 22 जिलों में 93 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. वहीं बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीट की काउंटिंग के लिए 2-2 सेंटर और बाकी 87 सीटों के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana Election Results 2024
Courtesy: Social Media

Haryana Election Results 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होने जा रही है. इसके लिए 22 जिलों में 93 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीट की काउंटिंग के लिए 2-2 सेंटर और बाकी 87 सीटों के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है.

मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 464 निर्दलीय और 101 महिलाएं शामिल हैं. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. इस चुनाव में मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं.

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती आज

दरअसल, 2000 से 2019 तक हरियाणा में हुए 5 विधानसभा चुनाव में दो बार ऐसा हुआ, जब वोटिंग प्रतिशत गिरा या फिर उसमें 1% तक की मामूली बढ़ोतरी हुई. दोनों ही बार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी. उसका फायदा उस समय सत्ता में रही पार्टी को मिला है लेकिन आज कुछ ही देर में तस्वीर साफ होने लगेगी. जब 90 सीटों पर गिनती शुरू होगी.हालांकि प्रदेश में नेताओं की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी और पूर्ण बहुमत से आएगी.

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार?

वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी अपना-अपना दावा पेश किया है. हुड्डा के मुताबिक 'जब से हमने चुनाव प्रचार शुरू किया है, तब से मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है. कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है.

भाजपा की हैट्रिक या कांग्रेस करेगी वापसी?

बता दें कि 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में प्रदेश में 67.90 फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछले साल के चुनाव से काफी कम हैं. अब तक के 13 एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिल सकती हैं लेकिन हरियाणा में जो ट्रेंड है, वो भाजपा के पक्ष में जा रहा है.