Haryana Election Results 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है. भाजपा को बहुमत मिल गया है. इससे पहले शुरुआती रुझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी. पार्टी ने 65 सीटों को छू लिया था. भाजपा कम होकर 17 सीटों पर आ गई थी.
जैसे ही 9:30 बजे भाजपा टक्कर में आ गई और दोनों में दो सीटों का अंतर रह गया. सुबह 9:44 बजे एक समय ऐसा आ गया जब दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं. इसके बाद भाजपा 46 सीटों तक पहुंच गई.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 27 सीटों पर बीजेपी की लीड 2 हजार से कम है. इन पर कभी भी उलटफेर हो सकता है. लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रहे हैं. जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे हो गई हैं.
#WATCH हरियाणा: जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट जींद के मतगणना केंद्र पर पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
फिलहाल वह जुलाना विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रही हैं। pic.twitter.com/RAj3cXR1fN
वहीं चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत का आंकड़ा 46 को पार कर रही है. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है - बहुमत का आंकड़ा 46 को पार कर रही है। कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है।#HaryanaAssemblyPolls2024 pic.twitter.com/7YIu5DeT6j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024