menu-icon
India Daily

'नशे को हराओ, हरियाणा बनाओ', CM सैनी ने युवाओं से करी हाफ मैराथन में अपील

मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया' कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से लोग सेहत को अपनी रोज की जिंदगी का हिस्सा बना रहे हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
cm saini half marathon in sonipat
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Cm Saini Half Marathon In Sonipat: सोनीपत में हुई हाफ मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाग लिया. उन्होंने इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोगों की तारीफ की, खासकर 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की. उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए खेलों को बढ़ावा देना और अच्छी जीवनशैली अपनाना जरूरी है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेल खेलकर स्वस्थ जीवन जीने की अपील की.

मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया' कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे लोग फिटनेस को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना रहे हैं. उन्होंने 'हरियाणा उदय' कार्यक्रम के तहत आयोजित इस मैराथन को राज्य के विकास और लोगों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया.

नशामुक्त हरियाणा पर जोर

 

इस कार्यक्रम में मंत्री अरविंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल, विधायक निखिल मदान और देवेंद्र कादियान जैसे कई बड़े लोग शामिल हुए. सोनीपत हाफ मैराथन में युवाओं और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे प्रदेश में नशे से मुक्ति और फिटनेस के बारे में जागरूकता का मजबूत संदेश दिया गया.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवरात्रि के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने नशे से मुक्त हरियाणा अभियान पर जोर देते हुए लोगों से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में मदद करने की अपील की.

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आम लोगों से भी नशा तस्करों की सूचना सरकार को देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखेगी और उन्हें इनाम भी देगी.

कांग्रेस पर हमला

मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की गलत नीतियों के कारण वह दिल्ली और हरियाणा में अपनी पकड़ खो चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों का ही नतीजा है कि वह इन राज्यों में खाता तक नहीं खोल पाई.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे. इस दौरान वे हिसार एयरपोर्ट और 800 मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.