menu-icon
India Daily

CM नायब सिंह सैनी ने शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और नौकरी देने का किया ऐलान

पहलगाम हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने कहा कि केंद्र सरकार न्याय करेगी और कहा कि उनका नुकसान 'असहनीय और अपूरणीय' है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Pahalgam attack Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal father
Courtesy: social media

Compensation For Vinay Narwal Family: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार (26 अप्रैल) को घोषणा की कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा शहीद हुए करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही, परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों के इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की.

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में मारे गए थे, जब वह अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. विनय की शादी 16 अप्रैल को उत्तराखंड के मसूरी में हुई थी. 26 वर्षीय विनय नारवाल को आतंकवादियों ने शूट किया. उनकी अंतिम यात्रा 23 अप्रैल को करनाल में की गई. विनय पिछले डेढ़ साल से कोच्चि में भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमांड में सेवाएं दे रहे थे.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने दी शोक संवेदनाएं

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू डब्ल्यू भाटिया ने आज करनाल में शहीद विनय नरवाल के घर जाकर परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदनाएं व्यक्त की. भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दर्द कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने यह भी बताया कि जब वह पीड़ित परिवार से बात कर रही थीं, तो उन्हें अपना परिवार याद आ गया.

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि महिलाओं और बेटियों को फिर कभी इस तरह के दर्द का सामना न करना पड़े.

विनय नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाई

विनय नरवाल की पत्नी ने अंतिम सैन्य सम्मान समारोह में अपने पति को भावुक विदाई दी. उन्होंने अपने पति को याद करते हुए कहा, 'मैं चाहती हूं कि उनकी आत्मा शांति से विश्राम करे. वह अच्छा जीवन जीते थे, हमें उन पर गर्व है, और हमें यह गर्व हर रूप में बनाए रखना चाहिए.' उनकी आवाज कांप रही थी, और वह भावुक हो गईं.

हरियाणा सरकार ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को पूरी सहायता देने का वचन दिया है. मुख्यमंत्री की घोषणा और महिला आयोग की अध्यक्ष की संवेदनाएं परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही हैं.