menu-icon
India Daily

'पहले एक ग्लास पानी पीएं', हरियाणा के इस गांव के वोटर्स ने राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट्स को क्यों दी ये चुनौती?

Haryana Voters Challenge Candidates: हरियाणा के चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के समसपुर गांव में वोटर्स ने इलेक्शन कैडिडेंट्स को एक अनोखी चुनौती दी है. इसके मुताबिक, कैंडिडेट्स को उनके गांव में एक ग्लास पानी पीना होगा, फिर चुनाव के लिए वोट अपील करनी होगी. 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर, 2024 को होंगे और मतगणना 8 अक्टूबर, 2024 को होगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana Voters Challenge Candidates
Courtesy: PTI

Haryana Voters Challenge Candidates: हरियाणा में आगामी चुनावों से पहले, चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के समसपुर गांव के मतदाताओं ने वोट मांगने वाले सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को एक चुनौती दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव वालों को राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट्स के लिए चुनौती ये है कि उन्हें (कैंडिडेट्स) को समसपुर गांव में एक ग्लास पानी पीना होगा. 

दरअसल, गांव के लोगों का दावा है कि उन्हें सालों से पीने का पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि इलाके में आपूर्ति किया जाने वाला पानी गंदा और बदबूदार है. गांववालों का मानना है कि एक दशक से भी अधिक समय से इंसानों की तो बात ही छोड़िए, जानवरों के लिए भी यहां का पानी पीने लायक नहीं है.

हरियाणा में चुनाव प्रचार करने वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि स्थानीय लोगों की चिंताओं में नागरिक मुद्दे और कृषि संबंधी शिकायतें हावी हैं. रतिया और हिसार विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों को सोमवार और मंगलवार को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा.

रतिया से पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल को मंगलवार को अपने प्रचार के दौरान कृषि कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. भारतीय किसान यूनियन (खेती बचाओ) के सदस्यों ने उनका पीछा किया और उन्हें शंभू और खनौरी सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों की वैधता स्वीकार करने के लिए मजबूर किया.

बड़वाली ढाणी गांव में भाजपा प्रत्याशी को करना पड़ा विरोध का सामना

हिसार में सोमवार रात बड़वाली ढाणी गांव में एक जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता को निशाना बनाया गया. भीड़ को संबोधित करते समय उन पर चप्पल फेंकी गई, जिससे वे घायल हो गए. घटना के बावजूद गुप्ता ने अपना भाषण जारी रखा. 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.