menu-icon
India Daily

क्रिप्टो स्कैम मामला: दिल्ली, हरियाणा समेत CBI ने 11 जगहों पर मारे छापे

Crypto Scam Case: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली और हरियाणा के 11 स्थानों पर छापेमारी के दौरान 1.08 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Crypto Scam Case
Courtesy: Freepik

Crypto Scam Case: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली और हरियाणा के 11 स्थानों पर छापेमारी के दौरान 1.08 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी.

अधिकारियों के अनुसार, यह मामला करीब दो साल पुराना है. जांच के तहत शुक्रवार को दिल्ली में नौ और हरियाणा के हिसार में दो स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए.

फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर करते थे ठगी: 

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया. उन्होंने कहा, "आरोपी भारत और अन्य देशों के लोगों को फर्जी टेक्निकल सपोर्ट कंसल्टेशन देने और क्रिप्टोकरंसी के जरिए धन स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित करते थे. बाद में इस धन को कई क्रिप्टो वॉलेट्स के जरिए घुमाकर नकदी में बदला जाता था."

तकनीकी सबूत भी हुए बरामद:

सीबीआई ने मामले में पहले ही तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. इस छापेमारी के दौरान छह लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और एक आईपैड बरामद हुआ. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने VOIP कॉलिंग और ‘डार्कनेट’ एक्सेस करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम्स का इस्तेमाल किया था.

विदेशी मुद्रा और सोना भी जब्त: 

सीबीआई के अनुसार, इस छापेमारी में ₹1.08 करोड़ नकद, 1,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा, 252 ग्राम सोना भी जब्त किया गया. सीबीआई लगातार ऑनलाइन ठगी और क्रिप्टो स्कैम से जुड़े मामलों पर शिकंजा कस रही है. एजेंसी ने कहा कि इस जांच में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.