menu-icon
India Daily

'पति दीपक हुड्डा पूरी रात कपड़े उतरवाकर...', बॉक्सर स्वीटी बूरा ने किया चौंकाने वाला दावा

पैनिक अटैक के बाद स्वीटी बूरा हॉस्पिटल में थीं. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार फिर उन्होंने अपने पति दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दीपक रातभर उनके कपड़े उतरवाकर पिटाई करते थे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
SWEETY BOORA ALLEGATIONS ON DEEPAK HOODA
Courtesy: social media

Sweety Boora Allegations On Husband: हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब उन्हें छुट्टी मिली, तो उन्होंने दीपक के खिलाफ खुलकर बयान दिया.

स्वीटी बूरा का कहना है कि दीपक हुड्डा पूरी रात उनके साथ मारपीट करता था. वह कपड़े उतरवाकर पीटता था और तकिए से मुंह दबाकर मुक्के मारता था. उन्होंने दावा किया कि मारपीट के सबूत उनके पास हैं. स्वीटी का आरोप है कि दीपक उन्हें कई-कई दिनों तक घर में बंद रखता था. यहां तक कि उनकी गाड़ी और मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया था. उन्होंने कहा कि अब वह चुप नहीं रहेंगी और अपने हक के लिए लड़ेंगी.

गंभीर खुलासा – पेनड्राइव में है सबूत

स्वीटी बूरा ने यह भी बड़ा खुलासा किया कि दीपक हुड्डा के लड़कों के साथ संबंधों के वीडियो उनके पास हैं. ये वीडियो एक पेनड्राइव में सेव हैं, जिसे वह कोर्ट में पेश करेंगी. जब उन्होंने इस बारे में दीपक से सवाल किए, तो उसने मारपीट शुरू कर दी.

स्वीटी ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को भी मारपीट की जानकारी दी थी, लेकिन परिवार ने इसे उनकी गलती बताकर चुप रहने को कहा. 'लव मैरिज की थी, इसलिए सब सहना पड़ा, लेकिन अब मैं चुप नहीं रहूंगी,' उन्होंने कहा.

महिला थाने में भी हुआ था विवाद

15 मार्च को हिसार के महिला थाने में स्वीटी और दीपक पहुंचे थे जहां स्वीटी ने दीपक के साथ मारपीट की थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. दीपक की शिकायत पर पुलिस ने स्वीटी उनके पिता और मामा पर केस दर्ज किया. हालांकि, स्वीटी का कहना है कि वीडियो को एडिट करके उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया है.