कुमारी शैलजा को भाजपा में आने का ऑफर, केंद्रीय मंत्री बोले- 'कांग्रेस में उनका अपमान हो रहा है'

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा को पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है.

Social Media
India Daily Live

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा को पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे लेकर बयान दिया है. उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या कुमार शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे. इसके जवाब में खट्टर ने कहा, 'यह संभावनाओं का संसार है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. सही समय आने पर आपको सब कुछ पता चल जाएगा. कांग्रेस में उनका अपमान हुआ है'.

इसके अलावा खट्टर ने कहा, 'बहन कुमारी शैलजा का भी कांग्रेस में अपमान हुआ है. उन्हें गालियां दी गईं और अब वह अपने घर पर बैठी हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा को इस अपमान के बावजूद कोई शर्म नहीं आई. एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें. हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और उन्हें ( कुमारी शैलजा) भी अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं.

भाजपा ने दिया कुमार शैलजा को दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर

वहीं बीजेपी की ओर से कुमारी शैलजा के लिए इस ऑफर राज्य की सियासी हलचल तेज कर दी है. क्योंकि पिछले एक सप्ताह से कुमारी शैलजा पार्टी के प्रचार प्रसार से दूर हैं. हालांकि वह अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं.

बीजेपी ही नहीं बीएसपी भी कर रहे हैं कोशिश

बता दें कि बीजेपी ही नहीं बीएसपी भी कुमारी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में बीएसपी के नेशनल  कॉर्डिनेटर  आकाश आनंद ने भी शैलजा के बहाने कांग्रेस पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि आपने देखा होगा कि हुड्डा समर्थकों ने शैलजा के बारे में कितनी बुरी बातें कहीं हैं. वह एक बड़ी दलित नेता हैं, हम उनका सम्मान करते हैं.