Who Will Haryana Next CM: हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एक्जिट पोल के बाद अब चर्चा इस बात की होने लगी है कि आखिर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? दरअसल, जब ये सवाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर अगले मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करने की बात आती है तो यह फैसला 'हाईकमान' लेगा.
हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं, इसलिए बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया था कि कांग्रेस 44 से 61 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस की सीनियर नेता कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की ओर से मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जताए जाने के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा कि ये फैसला आलाकमान करेगा, ये सवाल ही काल्पनिक है.
हुड्डा ने कहा कि हमें और अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है. भाजपा के शासन में कानून-व्यवस्था बदतर हो गई है, भ्रष्टाचार बढ़ गया है और खेल भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. कुछ कांग्रेस नेताओं की ओर से मंत्रिमंडल गठन की योजना पर काम करने की चर्चा के बारे में पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि ये फैसला भी आलाकमान ही करेगा.
सीनियर नेता कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने भी मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर की है. ये पूछे जाने पर कि क्या शैलजा अगली मुख्यमंत्री बनेंगी, हुड्डा ने कहा कि ये लोकतंत्र है. हर किसी को आकांक्षा रखनी चाहिए. आप भी आकांक्षा रख सकते हैं. लेकिन विधायक तय करेंगे, आलाकमान फैसला करेगा.
27 सितंबर को एक रैली के दौरान हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस के लिए प्रचंड जनादेश की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने अंदरूनी कलह की बातों को खारिज किया और कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.