menu-icon
India Daily

बबीता फोगाट ने विनेश फोगाट पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मैंने अपने पिता को रोते हुए देखा…

Vinesh Phogat cousin sister Babita Phogat: कुश्ती के बाद अब राजनीति में किस्मत आजमा रहीं विनेश फोगाट इस बार हरियाणा चुनाव में सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इसी बीच उनकी चचेरी बहन बबीता फोगाट ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है .

Vinesh Phogat cousin sister Babita Phogat
Courtesy: Credit: India Daily Live

Vinesh Phogat cousin sister Babita Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस समय माहौल काफी गरम है. एक तरफ अशोक तंवर जैसे नेता दो दलों के बीच घूम रहे हैं. ऐसे में एक और नाम चर्चा में है और वो है दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट का, जो कुश्ती से राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी में खेलने गई विनेश 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण मेडल नहीं जीत सकी थीं. पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद अब वो चुनाव के दंगल में किस्मत आजमा रही हैं.

धन्यवाद नोट पर नहीं लिखा नाम 

इसी बीच विनेश फोगाट की चचेरी बहन बबीता फोगाट ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है. बबीता ने कहा, पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद जब विनेश ने धन्यवाद नोट लिखा तो उसमे चाचा महावीर फोगट का नाम नहीं लिया. लेकिन उस नोट में कोच, फिजियो और अन्य सहयोगी स्टाफ का भरपूर शुक्रिया अदा किया था.

एक मीडिया इंटरव्यू में बबीता ने कहा कि विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनके पिता महावीर फोगट फूट-फूट कर रोए थे. बबीता ने आगे कहा, मैंने अपने पूरे जीवन में पापा को सिर्फ तीन बार रोते देखा है. पहली बार तब, जब मेरी और मेरी बहनों की शादी हुई थी. फिर दूसरी बार तब,जब मेरे चाचा की मृत्यु हुई और फिर तीसरी बार, जब विनेश पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित हो गई.

गुरु को छोड़कर सभी का किया धन्यवाद

इंटरव्यू में बबीता ने बताया कि मेरे चाचा की मृत्यु के बाद विनेश और उसके दोनों भाई-बहनों ने कुश्ती छोड़ दी थी. लेकिन मेरे पिता उसके घर गए और उसकी मां से लड़कर उसे वापस कुश्ती में ले आए. एक बार सोचिए मेरे पिता ने विनेश के लिए कितना मेहनत किया होगा, लेकिन उसने गुरु को छोड़कर सभी का धन्यवाद किया.

बता दे, पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद अब वो राजनीति के दंगल में किस्मत आजमा रही हैं. इस बार विनेश हरियाणा के जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.