menu-icon
India Daily

लहंगा नहीं आया दुल्हन को पसंद, तो बैरंग लौटा दी बारात; जमकर हुई हाथापाई

Haryana News: नकली गहने और लहंगा पसंद न आने पर लड़की वालो नाराज हो गए और वापस बारत लौटा दी. मामला इतना बढ़ गया था कि कहासुनी के बाद जमकर हाथापाई होने लगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Haryana News
Courtesy: Twitter

Haryana News: हरियाणा के पानीपत इलाके से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दुल्हन के परिवार ने बारात को वापस लौटा दिया. इसके वजह से दूल्हा समेत सभी बाराती को बैरंग लौटना पड़ा. दरअसल, दूल्हा पक्ष ने दुल्हन के लिए जो गहने लाए थे वे नकली थे. दुल्हन को दूल्हा पक्ष द्वारा दिया गया लहंगा भी पसंद नहीं आया था. इन सब चीजों को लेकर दुल्हन और दूल्हा पक्ष के बीच कहासुनी होगी. थोड़ी देर बाद बात इतनी आगे बढ़ गई की हाथापाई होने लगी. मामला गंभीर होने पर पुलिस को बुलाया गया और दोनों के बीच बचाव किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी बाराती पंजाब के अमृतसर से पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल पहुंचे थे. यहा शादी समारोह आयोजित किया गया था. दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया था और आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लेकर दुल्हन के लोग नाराज हो गए थे. इस वजह से दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात वापस लौटा दी.

दूल्हे के भाई ने कही ये बात

इस मामले को लेकर दूल्हे के भाई को कहना है कि हमने लगभग दो साल का समय मांगा था लेकिन लड़की वाले जल्दी शादी करने का दबाव बनाने लगे. लड़की वालों ने हॉल बुक करने के नाम पर लिए 10 हजार रुपए मांगे. फिर उन्होंने लहंगा कभी 20 हजार को कभी 20 हजार का बताने लगे. हमने नया घर बनाया था जिसकी वजह से पैसों की तंगी का सामना कर रहे थे. हमने किसी तरह लोन लिया जो हम बना पाए वो बनाया.

रिश्ता तय होते ही बनाने लगे दबाव

दुल्हन की मां का कहना है कि हम मेहनत मजदूरी करते हैं. पंजाब के अमृतसर में  25 अक्टूबर 2024 को  छोटी बेटी का रिश्ता पक्का हुआ था और दूसरी जगह बड़ी बेटी का रिश्ता तय हुआ था. बड़ी बेटी के ससुराल वालों ने हम से दो साल का समय मांगा था. उन्होंने दूल्हे वालों की मां स्वीकार कर ली. उन्होंने छोटी और बड़ी बेटी की शादी एक-साथ करने का सोचा था लेकिन रिश्ता पक्का होते ही लड़के वाले शादी करने के लिए प्रेशर बनाने लगे.