Naib Singh Saini On AAP Congress: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है. वे कांग्रेस से आगे हैं. AAP और कांग्रेस में एक समझ है, वे सीट बंटवारे के मुद्दे पर लड़े, लेकिन वे लोकसभा चुनाव में एक साथ थे. लोगों ने समझ लिया है कि कांग्रेस भ्रष्ट है और आप उससे भी ज्यादा भ्रष्ट है. अगर हम कहें कि कांग्रेस आप से ज्यादा भ्रष्ट है - तो दोनों एक जैसे हैं. नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में इस बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है जिन्होंने पिछले 10 सालों में ऐसी नीतियां और योजनाएं बनाई हैं जिससे गरीब, किसान, युवा, महिलाएं सभी को फायदा हुआ है. उनकी योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं. यह जीत पीएम की नीतियों और पीएम मोदी के प्रति लोगों के प्यार और स्नेह का नतीजा है.
#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "AAP is a party that is stuck in the mud of corruption. They are ahead of Congress. AAP and Congress have an understanding - they fought on the issue of seat distribution, otherwise they were together in Lok Sabha elections. The… pic.twitter.com/OMxubhq25p
— ANI (@ANI) October 9, 2024
नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. मैं हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं... जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, मैंने 4 दिन पहले कहा था कि सभी सर्वे कांग्रेस के पक्ष में थे, वे ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है. लेकिन, मैंने कहा है कि हमने इन 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में इतना काम किया है कि जनता हमें जिताएगी... मैंने अपना कर्तव्य निभाया है.
#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "The credit to this huge victory goes to PM Modi who has made such policies and schemes in the last 10 years which have benefitted poor, farmer, youth, women. His schemes are for every section of the society. This victory is the… pic.twitter.com/v04ouyRg6U
— ANI (@ANI) October 9, 2024
हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा संसदीय बोर्ड और विधायक अपना नेता चुनेंगे और संसदीय बोर्ड का आदेश सभी को मान्य होगा. पर्यवेक्षक आएंगे और देखेंगे कि क्या करना है. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का डीएनए ऐसा है कि उन्होंने कभी दलितों का सम्मान नहीं किया. उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया है. उन्होंने बीआर अंबेडकर और संविधान का भी अपमान किया... हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में उनके झूठ ने काम किया। लेकिन, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और अब हरियाणा ने उनके झूठ को नकार दिया है.
#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "Congress' DNA is such that they have never respected Dalits. They have always disrespected them. They even disrespected BR Ambedkar and the Constitution... Their lies worked in Himachal Pradesh, Karnataka and Telangana. But,… pic.twitter.com/lo6pkFBB1P
— ANI (@ANI) October 9, 2024
अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आलाकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, पर अनिल विज हमारे नेता हैं. अगर उन्होंने कुछ कहा है, तो वे हमारे नेता हैं, वे ऐसा कह सकते हैं. वहीं, अंबाला कैंट सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज ने हरियाणा में पार्टी को मिली जीत के बाद कहा कि हर कोई सत्ता विरोधी लहर की बात कर रहा था, लेकिन किसी को सत्ता समर्थक लहर के बारे में पता नहीं था.
#WATCH | Ambala, Haryana: BJP's newly elected MLA from Ambala Cantt seat, Anil Vij says, "Everyone was talking about anti-incumbency but no one knew about pro-incumbency. Our government worked a lot. We changed the system and removed corruption. We stopped the loot that was being… pic.twitter.com/pI4KPJH1za
— ANI (@ANI) October 9, 2024
अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत काम किया. हमने व्यवस्था को बदला और भ्रष्टाचार को खत्म किया. हमने वर्षों से हो रही लूट को रोका. जब सारे आंकड़े हमारे खिलाफ थे, तब भी मैंने कहा था कि भाजपा सरकार बनाएगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस की ओर से ईवीएम को जिम्मेदार ठहराए जाने पर उन्होंने कहा कि जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते, तो वे ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हैं. कांग्रेस पार्टी के इस चरित्र के बारे में सभी जानते हैं.