menu-icon
India Daily

Gurugram Fire: गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद भी नहीं बुझी लपटें; देखें VIDEO

Gurugram Fire: गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में मंगलवार रात एक गोदाम में आग लग गई. घटना के बाद, सेक्टर-10 के थाना प्रभारी रामबीर सिंह ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Gurugram Fire
Courtesy: Social Media

Gurugram Fire: गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में मंगलवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से कम से कम 20 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.

रात 11:39 बजे लगी आग, दमकल टीम अलर्ट पर

बता दें कि सेक्टर-37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण के मुताबिक, उन्हें रात 11:39 बजे सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है. इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई.

वहीं सेक्टर-10 पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामबीर सिंह ने बताया, ''हमें आग की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया. कुछ दमकल वाहन खाली होकर लौट चुके हैं, जबकि कई अब भी आग बुझाने में लगे हैं.''

अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं

बताते चले कि अधिकारियों ने राहत की खबर देते हुए बताया कि इस घटना में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, आग से कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और विस्तृत जांच जारी है.

आग से उठते धुएं का वीडियो वायरल

इसके अलावा, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें और काले धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा है. प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है.