Gurugram Student Suicide: हरियाणा के गुरुग्राम में एक 21 साल की युवती ने एक रिहायशी सोसाइटी की 21वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है.
मृतका की पहचान उन्नत (Unnat) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली थी और गुरुग्राम के सेक्टर 39 में किराये के मकान में रहकर एक प्राइवेट कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुग्राम की लोटस ब्लू बर्ड सोसाइटी की है. सेक्टर 39 थाने के इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, '21 साल की छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह देर रात एक पार्टी से लौटने के बाद अपने दोस्त के साथ घर आई थी, फिर कुछ समय बाद उसने यह कदम उठा लिया.'
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और इमरजेंसी टीम ने तुरंत युवती को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है जिस्से यह पता चल सके कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. क्या कोई मानसिक तनाव या व्यक्तिगत परेशानी इसकी वजह थी, यह जांच के बाद ही सामने आएगा.