menu-icon
India Daily

हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 दिन की छुट्टियां, पारा 1 डिग्री से नीचे पहुंचा

हरियाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 15 दिन की छुट्टियों का एलान किया गया है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि जल्द ही घोषणा जारी की जाएगी. यह छुट्टियां 1 जनवरी से शुरू होंगी.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Haryana Schools Holiday
Courtesy: x

Haryana Schools Holiday: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. यह छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेंगी और इसका असर सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी पड़ेगा. शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 

स्कूल बंद करने का निर्णय राज्य में पड़ रही ठंड को देखते हुए लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश में सूखी ठंड रहेगी, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. इस सर्दी में रात का तापमान पहले ही 0.6 डिग्री तक पहुंच चुका है. 

ठंड कम नहीं होने पर बढ़ सकती हैं छुट्टियां

पिछले साल 2023 में भी हरियाणा सरकार ने ठंड की वजह से छुट्टियां बढ़ाई थीं. तब तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टियां 20 जनवरी तक घोषित की गई थीं, जबकि चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए छुट्टियों का निर्णय जिला कलेक्टर पर छोड़ दिया गया था. 6वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को 16 जनवरी से स्कूल आना अनिवार्य किया गया था. इसके अलावा, सरकारी और प्राइवेट-एडेड स्कूलों का समय भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया था. 

हर साल हरियाणा में 15 दिन की होती है छुट्टी

हर साल, हरियाणा सरकार सर्दियों के मौसम में 15 दिन की छुट्टियों का ऐलान करती है. इस संदर्भ में एक सरकारी पत्र जारी किया जाता है, जिसमें सभी स्कूलों को निर्धारित समय पर बंद रखने का निर्देश दिया जाता है. इस बार भी सरकार ने उसी प्रक्रिया का पालन करते हुए छुट्टियों की घोषणा की है.