menu-icon
India Daily

फरीदाबाद में दिनदहाड़े चाकू घोपकर हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अंशुल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में बुधवार को पुलिस ने कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
faridabad
Courtesy: symbolic

Faridabad Murder case : हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अंशुल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में बुधवार को पुलिस ने कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अंशुल का परिवार लगातार प्रदर्शन कर रहा था. परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, परिवार ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर उसे जान से मारने की धमकियां मिलने की जानकारी दी थी. जिसे पुलिस ने मजाक में उड़ा दिया था. 

अंशुल की बहन अंजलि ने बताया कि उसके भाई का कुछ दिनों पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था. मंगलवार को अंशुल और उसकी बहन बाजार गए थे, तब हिमांशु माथुर और रोहित धामा नाम के आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अंशुल पर लाठी और चाकुओं से हमला कर दिया. हमले के दौरान अंजलि और कुछ स्थानीय लोग उसके भाई की मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आरोपियों ने अंशुल पर 14 बार चाकू से वार कर दिया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अंशुल ने अस्पताल ले जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया था.

अंशुल का आरोपियों संग हुआ था झगड़ा 

पीड़ित के दोस्त अनमोल ने पुलिस को बताया कि आरोपी "बसलेवा कॉलोनी में गुंडागर्दी फैलाना चाहते थे और ड्रग्स बेचते थे." उन्होंने पुलिस को बताया कि "वे अक्सर इलाके की लड़कियों के साथ बदसलूकी करते थे." दोस्त के मुताबिक कुछ दिन पहले अंशुल का आरोपियों से झगड़ा हुआ था. बदला लेने के लिए आरोपियों ने कथित तौर पर अंशुल की हत्या कर दी.

अंशुल की बहन  शिकायत 

अंशुल की बहन अंजलि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी, जिसके बाद माथुर और धामा समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें, इस मर्डर से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें युवक अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर भागता दिख रहा है और जैसे ही उसका बैलेंस बिगड़ा और वह जमीन पर गिरा, तो कई लोगों ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया.