Youth attempts suicide at Mayur Vihar Phase 1 metro: राजधानी दिल्ली के के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सोमवार 7 अप्रैल की दोपहर एक युवक ने मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, युवक ने छलांग लगाने से पहले करीब एक घंटे तक मेट्रो स्टेशन की रेलिंग पर लटकता रहा. वायरल वीडियो में उसे रेलिंग पर असहाय हालत में देखा जा सकता है, जबकि नीचे पुलिस और एंबुलेंस उसकी मदद के लिए तैयार खड़ी थी. इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, और कई लोग इस चौंकाने वाले नज़ारे का वीडियो बनाने में जुट गए.
A Man Jumped from the Mayur Vihar station of #DelhiMetro after Clinging to the railing for an Hour. It was speculated that the Man tried to commit suicide because of his matrimonial disputes. He was admitted to the hospital but his condition is critical.pic.twitter.com/vqgWW7BQ4N
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 7, 2025
पुलिस की कोशिश नाकाम, युवक ने लगाई छलांग
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम घटना से पहले ही मौके पर पहुंच गई थी. करीब एक घंटे तक पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की और नीचे उतरने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने उनकी एक न सुनी. आखिरकार, उसने रेलिंग से नीचे छलांग लगा दी. घटना के बाद उसे तुरंत घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आत्महत्या की वजह क्या?
फिलहाल इस घटना के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, पुरुषों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन एनसीएमइंडिया काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स ने दावा किया है कि युवक ने कहा, "वैवाहिक विवादों के कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.' संगठन के मुताबिक, यह मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा हो सकता है.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद पुलिस उचित कार्रवाई का वादा कर रही है. इस घटना ने मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी सवाल खड़े किए है.