menu-icon
India Daily

'Rapido महिला ड्राइवर के साथ कभी न भूलने वाला सफर' , बाइक बुक करने वाली स्मृति ने LinkedIn की शेयर की सुहाने सफर की कहानी

महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला रैपिडो ड्राइवर की खूब तारीफ की है. महिला ने यात्रा को आरामदायक और खूब यादगाार बताया है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Women Ride With Female Driver
Courtesy: Pinterest

Women Ride With Female Driver: आजकल टैक्सी ड्राइवरों और पैसेंजर्स के बीच लड़ाइयों की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी बीच दिल्ली की एक महिला ने एक दिल छूने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया है. महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला रैपिडो ड्राइवर की खूब तारीफ की है. महिला ने यात्रा को आरामदायक और खूब यादगाार बताया है. 

स्मृति साहू ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर शेयर किया है कि एक लंबे दिन बाद ऑफिस इवेंट के लिए शॉपिंग करने गई थीं. शॉपिंग का बजट हो गया था तो उसने घर वापस आने के लिए रैपिडो बाइक राइड बुक की है. स्मृति को खुशी तब हुई जब एक महिला ड्राइवर ने उनका अनुरोध स्वीकार किया. महिला ने इस राइड को लेने के लिए फैसला लिया और बेहतरीन फैसला साबिक हुआ. 

स्मृति ने की महिला ड्राइवर की तारीफ

स्मृति साहू ने यात्रा के बारे में बताते हुए कहा है कि जैसे ही राइड शुरू हुई वह एक सजीव और खुशमिजाज साथी बन गई. गजब की बातचीत ने सफर को शानदार और यादगार बना दिया. स्मृति को महिला ड्राइवर की जीवन कहानी ने दिल छू लिया. महिला ड्राइवर ने अपनी मुश्किलों का सामने करते हुए है कि उसने सभी समस्याओं को पार किया और वह जीवन में छोटी-छोटी खुशियों की सराहना कर लेती हैं. 

कैसी की 35 मिनट की यात्रा?

स्मृति ने यह भी बताया कि ड्राइवर ने पूरे रास्ते में यह सुनिश्चित किया कि गाड़ी की स्पीड आरामदायक है और वह सुरक्षित तरीके से बैठी हैं. 35 मिनट की यात्रा मिनटों में गुजर गई. यात्रा के दौरान स्मृति ने यह भी जाना कि वह ड्राइवर एक शेफ थीं, लेकिन उन्होंने बाइक्स चलाने का शौक पूरा करने के लिए रैपिडो ड्राइविंग शुरू की थी. स्मृति ने ड्राइवर का नाम भी साझा किया ताकि कंपनी उसे पहचाने और उसे उसका हक मिल सके.

इंटरनेट पर प्रतिक्रिया

रैपिडो ने इस पोस्ट का जवाब दिया और कहा कि उन्हें यह दिल छूने वाला अनुभव देखकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि ऐसी कहानियां उन्हें अपनी सेवा को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं. साथ ही, उन्होंने ड्राइवर की दयालुता, उत्साह और प्रेरणादायक यात्रा की सराहना की और वादा किया कि वह इस सराहना को ड्राइवर तक पहुंचाएंगे ताकि उसे वह पहचान मिले, जो वह डिजर्व करती है.

पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी. एक ने लिखा कि ऐसे लोग समाज में सच में रत्न होते हैं. वहीं दूसरे ने कहा कि इस तरह के सकारात्मक और खुशमिजाज लोग जीवन में खुशियां भरते हैं, और यह याद रखना जरूरी है कि ऐसे अनुभवों और लोगों की सराहना करनी चाहिए, जो हमें खास महसूस कराते हैं.