Weather Update Delhi: राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों मे मौसम ने यू टर्न लिया है. मौसम की करवट ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. पूरे दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश भी हो सकती है. मौसम सुहावना हो गया है. आसामान बादलों से घिरा है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी भी की थी. दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी हवाएं चल रही हैं.
Also Read
#WATCH | Weather suddenly turns pleasant in Delhi, bringing respite from the heat. Visuals near Patiala House Court. pic.twitter.com/Ti9CyFG7Dx
— ANI (@ANI) April 10, 2025
IMD ने की थी भविष्यवाणी
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि दिल्लीवालों को गुरुवार को अत्यधिक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. IMD ने बारिश और तूफान का अनुमान जताया था. मौसम विभाग ने बुधवार तक ही हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 से 11 अप्रैल के बीच दिल्ली में बारिश और तूफान आने की संभावना है, जिससे राजधानी का तापमान कम हो सकता है.
IMD ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था, "पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9-11 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश, तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. परिणामस्वरूप, कल यानी 10 अप्रैल से प्रचलित गर्मी की स्थिति में काफी कम हो सकती है और बारिश भी हो सकती है."
40 डिग्री को पार कर गया था तापमान
दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी. हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, जो 2011 के बाद पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में सबसे ऊंचा रिकॉर्ड किया गया तापमान था.
बिहार में हुई बारिश
पटना में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत लेकिन किसानों के लिए आफ़त क्योंकि बहुत से किसानों के गेंहू खेत में ही लगा हुआ है #Bihar pic.twitter.com/AKZPOyNVVv
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) April 10, 2025
बात करें बिहार के मौसम की तो राजधानी पटना में बारिश हुई है.