menu-icon
India Daily

दिल्ली में अगले 2 दिन चलेगी भयंकर लू, 42 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, कब मिलेगी झुलसाती गर्मी से राहत

IMD ने दिल्ली में 7 से 9 अप्रैल तक लू की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. अगले कुछ दिनों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ने की आशंका है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
imd
Courtesy: x

India Weather forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में 7 से 9 अप्रैल तक लू की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. अगले कुछ दिनों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ने की आशंका है. 

IMD के साइंटिस्ट अखिल श्रीवास्तव ने ANI को बताया, "दिल्ली में इस समय तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक यानी करीब  38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 7 अप्रैल तक लू जैसी स्थिति होने की संभावना है. 8 से 10 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के आने से आंधी, तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.' वर्तमान में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच है. 

राजस्थान और गुजरात में भीषण गर्मी

श्रीवास्तव ने आगे कहा, "गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने की खबर है, जो अगले 5-7 दिनों तक जारी रह सकती है. राजस्थान में भी अगले 4-5 दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.' इन राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. 

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर

लखनऊ में मौसम विभाग के अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने PTI को बताया, "इन महीनों के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज़्यादा तापमान रहने की उम्मीद है. पूर्वानुमान के अनुसार दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा रहेगा.' खास तौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र में लू का सबसे अधिक असर होने की आशंका है. 

तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में वर्षा

IMD के वैज्ञानिक श्रीवास्तव ने ANI को बताया कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "अगले दो दिनों में तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की उम्मीद है. 7 या 8 अप्रैल से भारत के पूर्वी हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है।"

देशभर में लू का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक, अप्रैल से जून तक राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लू चलने की संभावना है. रात के तापमान में भी असामान्य बढ़ोतरी चिंता का विषय बनी हुई है.