JD Vance In Delhi: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के लिए आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी उषा वेंस, जो भारतीय-अमेरिकी द्वितीय महिला हैं, के साथ भारत आए हैं. पालम एयरपोर्ट का उपराष्ट्रपति वेंस का स्वागत जोर शोर से किया गया. साथ ही जेडी वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. बता दें कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर शाम 6:30 बजे उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री मोदी के बीच औपचारिक मुलाकात होगी.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा: पिछले काफी समय से इस बात पर चर्चा चल रही है कि वेंस के भारत आने के बाद पीएम मोदी के साथ किन-किन मुद्दों पर बात हो सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापार और रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हो सकती है.
#WATCH दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों का पालम हवाई अड्डे पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। pic.twitter.com/LPQzxtUUYm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
आधिकारिक बैठकों के बाद, वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर और आगरा का दौरा करने जाएंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंस मंगलवार को जयपुर जाएंगे. 23 अप्रैल को उनका आगरा जाने का प्रोग्राम तय है. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, ताजमहल को उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा के लिए तैयार किया जा रहा है.
जेडी वेंस की भारत यात्रा गुरुवार 24 अप्रैल को खत्म होगी और वो सुबह 6:40 बजे प्रस्तान करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह यात्रा बेहद ही अहम है क्योंकि 21 से 24 अप्रैल तक अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.