menu-icon
India Daily

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ओमप्रकाश व्यास बने दिल्ली सरकार के CWC अध्यक्ष, बच्चों के कल्याण में बढ़ाएंगे योगदान

ओम प्रकाश व्यास को दिल्ली सरकार द्वारा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और समाजसेवी हैं, जिनका कानूनी और सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव है. यह नियुक्ति बच्चों के अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण कदम है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Om Prakash Vyas As CWC President
Courtesy: social media

Om Prakash Vyas As CWC President: प्रसिद्ध एडवोकेट और समाजसेवी श्री ओमप्रकाश व्यास को दिल्ली सरकार द्वारा CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति भारत के महामहिम राष्ट्रपति की स्वीकृति से दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल ने की है. श्री व्यास की यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उनकी लंबे समय से चली आ रही सेवा और अनुभव को मान्यता देती है.

श्री ओमप्रकाश व्यास का कानूनी और सार्वजनिक जीवन में एक लंबा और प्रतिष्ठित सफर रहा है. वे सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हैं और उनके पास कानून और मानवाधिकार के क्षेत्र में गहरा अनुभव है. श्री व्यास ने इससे पहले भारत सरकार के मानवाधिकार आयोग में संयुक्त रजिस्ट्रार के पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. उनकी यह यात्रा समाज की सेवा और न्याय व्यवस्था के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है.

CWC अध्यक्ष बनने के बाद

श्री ओमप्रकाश व्यास की नियुक्ति दिल्ली सरकार में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष के रूप में समाज में बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. सीडब्ल्यूसी का प्रमुख कार्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके कल्याण से संबंधित मामलों का समाधान करना है. श्री व्यास का इस पद पर चयन उनके समाजसेवा और कानून के प्रति उनके गहरे ज्ञान को दर्शाता है.

संस्थान का अभिनंदन

श्री ओमप्रकाश व्यास को सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर संस्कृत संस्कृति संवर्धन संस्थान, जयपुर ने उन्हें हार्दिक अभिनंदन किया है. इस अवसर पर संस्थान के संयोजक पं. मदनमोहन शास्त्री, दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री गिरीश चंद्र थपलियाल और वरिष्ठ सदस्य श्री योगेश चन्द सुगंध उपस्थित थे. संस्थान के संरक्षक आचार्य प्रभुदत्त शास्त्री, अध्यक्ष पं. गोपाल चन्द शर्मा, निदेशक प्रो. शिवशरणनाथ त्रिपाठी, सर्वेश्वर कुमार, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और प्रो. ज्योत्स्ना वशिष्ठ ने भी श्री व्यास को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.