menu-icon
India Daily

Viral Wedding Post: 600 मेहमानों के खाने पर नहीं हुआ समझौता, दूल्हे ने मंडप में ही तोड़ दी शादी; देखें ये वायरल पोस्ट

Viral Wedding Post: एक Reddit यूजर ने साझा किया कि कैसे एक दूल्हे ने शादी को तोड़ दिया, जब दुल्हन के परिवार ने 600 मेहमानों के खाने का खर्च उठाने से मना कर दिया. पोस्ट यहां देखें...

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Viral Wedding Post
Courtesy: Social Media

Indian Wedding Viral Post On Reddit: एक बार फिर शादियों में दहेज की मांग और दिखावे का मामला चर्चा में है, जब एक दूल्हे ने सिर्फ इसलिए शादी रद्द कर दी क्योंकि दुल्हन के परिवार ने 600 मेहमानों के खाने का खर्च उठाने से इनकार कर दिया. यह मामला Reddit पर एक यूजर द्वारा साझा किया गया, जिसने कानूनी सलाह मांगते हुए अपनी बहन की टूटी सगाई की दर्दनाक कहानी बताई.

दहेज की आड़ में लाखों की डिमांड

इसको लेकर यूजर ने लिखा, ''मेरी बहन की सगाई एक ऐसे लड़के से हुई थी जिसे हम जान-पहचान के ज़रिए जानते थे. दूल्हे के परिवार ने मांग की कि शादी के सभी इंतजाम, जैसे - जगह, खाना, सबकुछ हम करें. उन्होंने 600 लोगों के लिए खाने की मांग रखी, जिसकी लागत 10-15 लाख तक जाती. हम छोटे शहर से हैं और इतने अमीर नहीं कि कर्ज़ में डूबकर शादी करें. इसलिए हमने मना कर दिया.''

Viral Wedding Post
Viral Wedding Post Social Media

शादी टूटने से टूटा परिवार

वहीं उन्होंने आगे बताया, ''जब हमने ये बात कुछ दिन पहले दूल्हे के परिवार को बताई तो उन्होंने शादी ही रद्द कर दी. मेरी मां और बहन सदमे में हैं और लगातार रो रही हैं. समाज में बदनामी का डर अलग है.''

ऑडियो क्लिप है सबूत

बताते चले कि यूजर ने दावा किया कि उनके पास दूल्हे की कॉल रिकॉर्डिंग भी है जिसमें वह कहता है, ''हमें 600 लोगों को खाना खिलाना था… हमारे पास पैसे नहीं हैं, इसलिए शादी रद्द कर रहे हैं.''

सोशल मीडिया पर सपोर्ट

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद रेडिट पर लोगों ने दुल्हन के परिवार का साथ दिया. एक यूजर ने लिखा, ''आपकी बहन बहुत लकी है जो ऐसे लालची आदमी से बच गई.'' दूसरे ने कहा, ''टूटी हुई सगाई, टूटे हुए रिश्ते से बेहतर होती है.''