Delhi Murder Case: दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक फॉर्च्यूनर कार में सवार युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. घटना के बाद मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है, जो एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. जानकारी के अनुसार, राजकुमार अपने घर से जिम के लिए निकला था तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया.
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत
घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावरों ने राजकुमार की कार पर करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. पुलिस को मौके से एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खाली खोखे मिले हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग बिलकुल सामने से की गई, जिससे ये साफ जाहिर होता है कि हमलावर राजकुमार को टारगेट करके आए थे.
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
बता दें कि गोली लगने के बाद राजकुमार को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि राजकुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह हर रोज की तरह जिम जा रहा था.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का मानना है कि ये हमला पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है. हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.