Man Drinking Alcohol In Metro: कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स सीट पर बैठकर शराब पी रहा होता है. वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स भड़क गए और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. ऐसे में पुलिस ने बुधवार के दिन शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल वीडियो में युवक मेट्रो की सीट पर बैठकर शराब पीता और उबले अंडे छीलता नजर आ रहा है. इस वीडियो पर लोगों ने सवाल उठाया कि मेट्रो ट्रेन में कोई कैसे शराब पी सकता है, जबकि सुरक्षा जांच के समय CISF क जवान शराब की बोतल निकाल लेते हैं.
आरोपी की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. यह मामला 8 अप्रैल का है जब कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक ने वीडियो से जुड़ी शिकायत की थी. कहा जा रहा है कि यह वीडियो मयूर विहार से मौजपुर जा रही मेट्रो ट्रेन का है.
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एएसआई हरदीप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई. DMRC, CISF और हाउसकीपिंग स्टाफ को आरोपी की पहचान करने को कहा गया. वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया गया ताकि आरोपी की पहचान हो सके.
पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को बुराड़ी से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश कुमार बताया और बताया कि वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहता है.उसने कबूल किया कि उसने 23 मार्च 2025 को रात करीब 10 बजे वेलकम मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन जाते समय खुद ही वीडियो शूट किया था. उसने कहा कि वह शराब असली नहीं थी बल्कि उसने उस रंग की सॉफ्ट ड्रिंक पी थी.