Delhi Murder: महिला की नोज पिन से सुलझा एक महीने पुराना हत्याकांड, पुलिस ने ऐसे कातिल पति का लगाया पता

Delhi Murder: पुलिस ने एक महिला की नाक की पिन के जरिए उसकी पहचान की, जिससे हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिली.

Imran Khan claims
Social Media

Delhi Murder Case: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाले में एक महिला की एक महीने पुरानी लाश मिलने से सच्चाई सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया. 15 मार्च को नाले में चादर में लिपटा और बोरी में बंद एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान नाक की पिन से हुई. ये पिन इस जघन्य हत्याकांड का सबसे अहम सुराग बनी.

अनिल कुमार ने खरीदी थी नाक की पिन

बता दें कि जांच के दौरान पुलिस को दक्षिण दिल्ली के एक ज्वेलरी शोरूम से पता चला कि जिस नाक की पिन से शव की पहचान हुई, वो प्रॉपर्टी डीलर अनिल कुमार ने खरीदी थी. अनिल गुरुग्राम के फार्महाउस में रहता था. बिल उसी के नाम पर जारी हुआ था.

'सीमा बिना फोन के वृंदावन गई है'

जब पुलिस ने अनिल से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसकी पत्नी सीमा सिंह बिना फोन के वृंदावन चली गई है. बात टालने की ये कोशिश पुलिस को खटक गई. आगे की जांच में पता चला कि सीमा 11 मार्च से गायब थी और परिजन भी संपर्क नहीं कर पा रहे थे.

बहनों को बताया- 'जयपुर में है, बात नहीं करना चाहती'

बताते चले कि सीमा की बहन बबीता ने पुलिस को बताया कि अनिल बार-बार अलग-अलग बातें करता रहा. उसने कहा कि सीमा जयपुर में है और अभी बात करने के मूड में नहीं है. परिवार को भी उसने भरोसा दिलाया कि सही समय पर बात करवा देगा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा - गला घोंटकर की गई हत्या

वहीं, 1 अप्रैल को शव की पहचान सीमा के परिवार ने की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि गला घोंटकर हत्या की गई थी. परिवार का आरोप है कि द्वारका स्थित फ्लैट की चाबी केवल सीमा और अनिल के पास थी.

आरोपी पति और गार्ड गिरफ्तार

बहरहाल, पुलिस ने अब अनिल कुमार और उसके निजी सुरक्षाकर्मी शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है और हत्या की वजह सामने लाने की कोशिश हो रही है.

India Daily