उत्तर पूर्वी दिल्ली में 4 मंजिला ​इमारत धराशाही, चार की मौत, 14 लोगों को मलबे से निकाला गया बाहर

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दर्दनाक हादसा हो गया है. 4 मंजिला ​इमारत धराशाही होने की खबर आ रही है. कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है. चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोगों के मलबे के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Imran Khan claims
Google

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया है. 4 मंजिला ​इमारत धराशाही होने की खबर आ रही है. 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. चार लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के बाद, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस की टीमें डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचीं.

बचाव अभियान चलाया. माना जा रहा है कि इमारत गिरने के समय इमारत के अंदर 20 से ज़्यादा लोग थे. जिनमें से करीब पांच लोगों को बचा लिया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना सुबह 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, ढही इमारत चार मंजिला एल आकार की थी. यह घटना सुबह 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए दृश्य में स्थानीय लोग मलबा हटाने में बचाव दल की मदद करते नजर आ रहे हैं.

India Daily