menu-icon
India Daily

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 4 मंजिला ​इमारत धराशाही, चार की मौत, 14 लोगों को मलबे से निकाला गया बाहर

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दर्दनाक हादसा हो गया है. 4 मंजिला ​इमारत धराशाही होने की खबर आ रही है. कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है. चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोगों के मलबे के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Traumatic accident in North East Delhi, 4 storied building collapsed.
Courtesy: Google

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया है. 4 मंजिला ​इमारत धराशाही होने की खबर आ रही है. 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. चार लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के बाद, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस की टीमें डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचीं.

बचाव अभियान चलाया. माना जा रहा है कि इमारत गिरने के समय इमारत के अंदर 20 से ज़्यादा लोग थे. जिनमें से करीब पांच लोगों को बचा लिया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना सुबह 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, ढही इमारत चार मंजिला एल आकार की थी. यह घटना सुबह 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए दृश्य में स्थानीय लोग मलबा हटाने में बचाव दल की मदद करते नजर आ रहे हैं.

अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अठवाल ने बताया, 'हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली. जब हमारी शुरुआती टीमें पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि पूरी इमारत ढह गई है. हमें सूचना मिली कि मलबे में लोग फंसे हुए हैं. हमारी टीमें फिलहाल घटनास्थल पर काम कर रही हैं. एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस और विभिन्न सिविल एजेंसियां ​​फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला रही हैं.'

करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

इस बीच, एक स्थानीय निवासी ने आईएएनएस को बताया कि इमारत के अंदर करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है, उन्होंने दावा किया कि पांच से छह शव बरामद किए गए हैं. 'यह एक चार मंजिला इमारत थी जो अचानक ढह गई. मालिक के साथ कम से कम तीन से चार परिवार वहां किराएदार के तौर पर रह रहे थे. माना जा रहा है कि करीब 20 से 25 लोग अंदर फंसे हुए हैं. उनमें से अब तक पांच से छह शव बरामद किए जा चुके हैं. मैंने एक ऐसे व्यक्ति को भी बाहर निकाला था जो उस समय जीवित था..." घटना के बारे में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

Live वीडियो आया सामने