Delhi Woman Molested: दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 8 अप्रैल, मंगलवार रात करीब 9 बजे, शिवाजी एन्क्लेव मार्केट के पास एक महिला के साथ नशे में धुत युवक ने छेड़छाड़ की. आरोपी ने महिला का हाथ पकड़ने की कोशिश की और अनुचित तरीके से छुआ, जिससे महिला घबरा गई और असहज महसूस करने लगी.
पीड़िता भावना शर्मा ने पूरी घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने आरोपी का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम रील में डाला, जिसका शीर्षक था ‘Molester Alert’. वीडियो में आरोपी सफेद शर्ट और कैजुअल पैंट पहने हुए दिखाई दे रहा है, और सिगरेट पीते हुए गाड़ियों के पास बैठा है.
भावना ने बताया, 'मैं घर लौट रही थी, तभी अचानक पीछे से एक आदमी आया और मेरी बांह को छू लिया. मैं कुछ बोल भी नहीं पाई.' उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने उससे पूछा 'तू कर क्या रहा है?' तो उसका रवैया था - जो करना है कर लो. जेल चला जाऊंगा, वापस आ जाऊंगा.'
घटना के तुरंत बाद भावना शर्मा नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने साफ कहा कि ऐसे लोगों को जेल का कोई डर नहीं है और उन्हें कानून का मज़ाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है. इसी दिन एक और छेड़छाड़ की घटना NH-24 पर हुई, जिसमें दो बाइक सवार युवकों ने एक विवाहित महिला से बदसलूकी की और फरार हो गए.