शादी का प्रपोजल ठुकराने पर आगबूबला हुआ सनकी आशिक, तेज चाकू से लड़की पर किया वार; चिल्लाई तो खुद को भी गोद डाला
Delhi Crime News: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 17 साल की लड़की पर एक लड़के ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए क्योंकि उसने शादी के प्रपोजल ठुकरा दिया.

Man Stabbed Girl For Refusing Marriage Proposal: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली से दिल दहल देने वाली खबर सामने आई है. कीर्बी प्लेस बस स्टॉप के पास 17 साल की लड़की पर एक लड़के ने चाकुओं से ताबड़तोड़ कई वार किए. यह मामला रविवार देर शाम का है. लड़के के शादी के प्रपोजल को लड़की ने ठुकरा दिया था जिसके बाद वह गुस्सा हो गया और चाकू से कई बार वार किया.
जब लड़की मदद के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपी ने चाकू से खुद को भी घायल कर दिया. एक राहगीर ने पुलिस को इस मामले की सूचमा दी थी. फिलहाल लड़की अस्पताल में भर्ती है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि लड़की की गर्दन और पेट के बाएं हिस्से में गंभीर चोटें आई है. दोनों DU अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है. आरोपी अमित के खिलाफ दिल्ली कैंट थाने में बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला है कि लड़की और अमित पिछले साल से दोस्त थे और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल
इस बीच, सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है. 45 सेकंड की इस क्लिप में एक पुरुष और एक महिला खून से लथपथ फुटपाथ पर एक साथ पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आसपास के लोग मदद के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. इस बीच, पीड़िता की मां ने एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मंगलवार को उनकी बेटी 18 साल की हो जाएगी. मां ने कहा कि उनकी बेटी वेंटिलेटर पर है और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है, क्योंकि बस स्टॉप पर उसे कई बार चाकू मारे गए थे.
परिजनों ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, 'हम बहुत खुश थे कि वह कल (मंगलवार को) 18 साल की हो जाएगी, लेकिन हमें नहीं पता था कि उस दिन मेरी बेटी को सांस लेने में इतनी मुश्किल होगी.' लड़की की मां एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं और अकेली मां हैं. लड़की के दो भाई-बहन हैं, एक बड़ी बहन जो शादीशुदा है और एक 15 साल का भाई है. सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के पिता जो उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहते थे, ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी, जिसके बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. लड़की अपने भाई के साथ सदर बाजार छावनी में एक दुकान पर पार्ट टाइम काम करती थी, जहां आरोपी भी उसके साथ काम करता था.
Also Read
- Tata Punch Price: 5-स्टार सेफ्टी; दमदार माइलेज, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और भी बहुत कुछ, दिल जीत रही 6 लाख की ये SUV
- Sensex-Nifty Sharp Recovery: 1200 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार, 10 सेकंड में ₹8.47 लाख करोड़ की कमाई
- 'मैं प्योर वेज हूं...', Swiggy की गलती से महिला का टूटा धर्म, रेस्टोरेंट मालिक हुआ गिरफ्तार; आखिर क्या है वजह?