Delhi Metro Video: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो की अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो में युवक की अजीब हरकत वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक मेट्रो के अंदर ‘शराब’ पीते हुए उबले अंडे खा रहा है. क्लिप देखकर हर कोई हैरान हैं कि आखिर क्यों दिल्ली मेट्रो में सख्त सुरक्षा के बीच यह कैसा हो गया.
दिल्ली मेट्रो में CRPF की तैनाती रहती है और CCTV कैमरे भी लगे रहते हैं. फिर भी इस तरह का वीडियो सामने आना सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं. युवक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाकी रह गया था.'
दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाक़ी रह गया था pic.twitter.com/7G3kPEWf30
— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) April 6, 2025
वायरल वीडियो में साफ-दिखाई दे रहा है कि युवक मेट्रो में बैठा हुआ है. मेट्रो खाली दिखाई दे रही है. युवक के हाथ में शराब की ग्लास है और दूसरे हाथ में उबला हुआ अंडा है और वह बड़े मजे खा और पी रहा होता है. इस घटना के बाद आम जनता के बीच चिंता का माहौल है कि क्या यह लापरवाही भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. लोग मानते हैं कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि मेट्रो की गरिमा बनी रहे और बाकी यात्रियों के लिए अनुशासन सुनिश्चित हो.
वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है इन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा टेंशन है', तो दूसरे ने कहा, 'मां-बाप और रिश्तेदार देखेंगे तो कैसा लगेगा, इन्हें समझाना चाहिए, छोटे बच्चे भी मेट्रो में सफर करते हैं.'
दिल्ली मेट्रो प्रशासन या पुलिस की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, इस घटना ने मेट्रो की सुरक्षा और यात्रियों की जिम्मेदारी पर एक नई बहस छेड़ दी है. यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाने के साथ ही समाज में अनुशासन की आवश्यकता को भी दिखाता है.