menu-icon
India Daily

दिल्ली में दिनदहाड़े गुस्साए युवक ने तोड़ डाले बस के शीशे, वीडियो देख भड़के सभी यूजर्स

Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को रोड पर खड़ी बस के सारे शीशे तोड़ते हुए देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Viral Video
Courtesy: Twitter

Delhi Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को रोड पर खड़ी बस के सारे शीशे तोड़ते हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 बस सड़क किनारे खड़ी है और एक युवक हाथ में लोहे की रॉड लेकर  बिना कुछ बोले वह बस के एक-एक कर सारे शीशे तोड़ना शुरू कर देता है.

गुस्से में था युवक

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक बहुत गुस्से में था और वह चिल्ला भी रहा था. लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा था. युवक की इस हरकत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. घटना के दौरान कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, लेकिन युवक बिना डरे गुस्से में दिखाई दे रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने डर के मारे दूरी बनाए रखी, तो कुछ सिर्फ तमाशा देख रहे थे.

वायरल वीडियो आया सामने 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Abhimanyu1305 नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देश की राजधानी में अराजकता, एक व्यक्ति ने बस के सारे शीशे तोड़ दिए. हो सकता है बस वाले ने कोई गलती की हो लेकिन उसके लिए पुलिस को शिकायत करनी चाहिए थी.'